बिहार में 18 को होगा अंतिम फैसला लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू, सीएम व राज्यपाल के नेतृत्व होगा हाई लेवल मीटिंग..

डेस्क : बिहार में कोरोना संक्रमण का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। हालात, 2020 के कोरोना संक्रमण‌ जैसा प्रतीत हो रहा है। हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों से नए-नए मामले के सामने आ रहे हैं। आंकड़े, ‌‌ हर दिन नया रिकार्ड बनाते दिख रहे है। ऐसे में अगर हम अभी भी नहीं चेते तो हालात भयावह हो जाएंगे। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष हाई-लेवल बैठाकर कोरोना संबंधित विभिन्न मामलों की समीक्षा की गई।

बैठक के बाद ने सीएम पत्रकार को संबोधित करते हुए कह कि बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को मीटिंग की जाएगी। 18 अप्रैल को सभी जिलों का जायजा लेने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।माना जा रहा है कि सरकार बैठक में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू को लेकर भी काेई निर्णय पर पहुंच सकती है। इन फैसलों को सरकार शनिवार को सर्वदलीय बैठक में रखकर सभी राजनीतिक दलों की राय जानेगी, फिर विमर्श के बाद फैसले पर अंतिम मुहर लगाएगी। बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण के हालात, अस्पतालों में बेडों की संख्या, ऑक्सीजन की आपूर्ति एवं इलाज की व्यवस्था की आदि की समीक्षा की गई।