बेगूसराय के बहियार में 289 कार्टून अवैध विदेशी शराब बरामद, टाइगर मोबाइल के दो जवान पर भी संगीन आरोप

डेस्क : बेगूसराय में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पुलिस और प्रशासन की उलझन का फायदा उठाकर बेखौफ शराब तस्करी में लगे हुए है। बलिया थाना क्षेत्र की पुलिस को अवैध अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ने में सफलता मिली है। बेगूसराय जिले की बलिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर बड़ी बलिया उत्तरी बहियार से छापेमारी कर 289 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया।

इस मामले में बलिया थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि बड़ी बलिया उत्तरी बहियार से विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसमे 375 एमएल के 147 कार्टून ,750 एमएल के 11 कार्टून ,180 एमएल के 131 कार्टून टोटल 289 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। वही शराब के साथ दो गाड़ी जिसमें एक टाटा मैजिक एवं एक बोलेरो के साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। कारोबारी की पहचान बड़ी बलिया निवासी अशोक कुमार यादव के पुत्र रोबिन यादव के रूप में की कराई गई है। वही कुछ शराब को टाइगर पुलिस के जवान द्वारा हटाकर रखने का आरोप लगा है।उक्त मामले में दो टाइगर पुलिस से बलिया डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र के द्वारा पूछताछ किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आरोप सही होने व दोषी पाए जाने पर करवाई की जाएगी।