Begusarai News : बेगूसराय के भगवानपुर की तत्कालीन अंचल अधिकारी वीणा भारती पर कार्रवाई करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दो वेतन वृद्धि पर असंचयी प्रभाव से रोक लगाने का दंड सुनाया है। यह कार्रवाई बेगूसराय निवासी सविता सिंह की शिकायत पर की गई जांच के आधार पर की गई है।
शिकायत में सविता सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके पति के नाम की जमाबंदी से छेड़छाड़ कर जमीन की अवैध बिक्री की गई और उस पर दाखिल-खारिज भी कर दिया गया। इस आरोप पर विभाग ने तत्कालीन अंचल अधिकारी से जवाब-तलब किया। वीणा भारती द्वारा दिए गए उत्तर से विभाग संतुष्ट नहीं हुआ। जांच में उनकी कार्य के प्रति लापरवाही पाई गई, जिसके आधार पर अनुशासनिक प्राधिकार ने यह दंड तय किया।
गौरतलब है कि वीणा भारती वर्तमान में समस्तीपुर के शिवाजी नगर प्रखण्ड की अंचल अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। विभागीय आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह दंड असंचयी प्रभाव से होगा, यानी इससे भविष्य में वेतन वृद्धि की गणना पर प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन दो वेतनवृद्धियां स्थगित रहेंगी।