Extortion demand from the chairman of Doon Public School, Begusarai

बेगूसराय में बढ़ता अपराध : दून पब्लिक स्कूल के चेयरमैन से मांगी रंगदारी, दी जान से मारने की धमकी

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब शहर के प्रतिष्ठित स्कूल के चेयरमैन को भी रंगदारी की धमकी दी जा रही है। मामला दून पब्लिक स्कूल के चेयरमैन पंकज कुमार सिंह से जुड़ा है। अज्ञात बदमाशों ने उनसे रुपयों की रंगदारी की मांग करते हुए स्कूल पर हमला करने और जान से मारने की धमकी दी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पीड़ित ने रतनपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेमरा वार्ड नंबर 20, रामकृष्ण नगर, शशि पैलेस निवासी रामेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र पंकज कुमार सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बीते कई महीनों से उनके निजी मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति लगातार फोन कर रहा था। फोन करने वाला अपने को ‘छोटेलाल’ बताता है और रुपये की रंगदारी की मांग करता है।

पीड़ित के मुताबिक, पिछले एक से तीन अक्टूबर के बीच उस व्यक्ति ने कई बार फोन कर धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो स्कूल पर हमला किया जाएगा और पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। इतना ही नहीं, बदमाश ने स्कूल के तीन अलग-अलग नंबरों, घर के लैंडलाइन, और महिला परिजनों के मोबाइल नंबरों पर भी फोन कर परेशान किया है। पीड़ित ने बताया कि फोन कॉल के अलावा व्हाट्सएप वाइस रिकॉर्डिंग के ज़रिए भी धमकियां दी गईं। लगातार धमकी और कॉल से भयभीत होकर उन्होंने पुलिस से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now