बेगूसराय में 21 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला, यहां पहुंचकर सीधे मिलेगी जॉब!

सुमन सौरब
2 Min Read

Job Fair Begusarai : अगर आप भी बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं और नौकरी की तलाश में अन्य राज्यों में भटक रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, बेगूसराय में साल 2024 का सबसे बड़ा रोजगार मेला लगने जा रहा है. इसमें करीब 1000 युवाओं को अलग-अलग सेक्टर में नौकरी मिलेगी.

बता दें कि जिले के ITI मैदान में 21 अक्टूबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें निजी क्षेत्र की 20 से ज्यादा कंपनी कई पदों पर युवाओ को नौकरी देंगी. यहां करीब 1,000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ये निजी क्षेत्र की 20 कंपनियां हिस्सा लेंगी

  • नवभारत फर्टिलाइजर
  • शिवशक्ति बायोटेक
  • एसबीआई लाइफ
  • इंस्टॉकार्ट लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड
  • क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड
  • दुर्वासा आयुर्वेद
  • एसपीएचसी प्राइवेट लिमिटेड
  • आईएसएस वर्ल्ड
  • G4S सिक्योरिटी
  • यशस्वी ग्रुप
  • बिग बास्केट
  • आरोहण माइक्रोफाइनेंस
  • आमदानी प्राइवेट लिमिटेड

जानकारी मिली है कि चयनित युवाओं को बिहार समेत देश के अलग-अलग राज्यों में काम करने का अवसर मिलेगा. पद के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को 8,000- 40,000 रुपये प्रति माह वेतन और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. वही, इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवाओं का NCS Portal पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है.

इस दौरान युवाओं को बायोडाटा के रूप में अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साइज की 2 रंगीन फोटो के पास होनी चाहिए. यह मेला 21 अक्टूबर को शहर के ITI मैदान में सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक आयोजन किया जाना है.

मालूम हो की यह रोजगार मेला पहले जुलाई माह में लगने वाला था. लेकिन, किसी कारणवश टाल दिया गया था. ऐसे में जिन आवेदकों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन किया था और 1 जुलाई से 11 जुलाई के बीच फॉर्म भर दिया था उनको इस मेले में प्राथमिकता दी जाएगी.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।