Begusarai News

बेगूसराय में चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, नकद–शराब और नशीले पदार्थों की जब्ती…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर ‘आदर्श आचार संहिता’ लागू होते ही जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। मतदान को निष्पक्ष और बिना किसी प्रलोभन के कराने के उद्देश्य से जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में प्रवर्तन एजेंसियाँ लगातार निगरानी रख रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकद, शराब, नशीले पदार्थ और कीमती धातुओं की जब्ती की गई।

29 अक्टूबर की कार्रवाई में हुई जब्ती

  • नकद राशि: 0.00
  • शराब: 1.17 लाख रुपये
  • नशीले पदार्थ: 0.00
  • कीमती धातुएँ: 0.00
  • फ्रीबीज़/अन्य वस्तुएँ: 0.00
  • कुल जब्ती: 1.17 लाख रुपये

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक जिले में कुल 302.51 लाख रुपये मूल्य की जब्ती हो चुकी है। इसमें नकद, शराब, नशीले पदार्थ, कीमती धातुएँ और विभिन्न प्रकार के फ्रीबीज़ शामिल हैं।

अब तक की प्रमुख जब्ती

  • नकद राशि: 7.96 लाख रुपये
  • शराब: 178.96 लाख रुपये
  • नशीले पदार्थ: 97.43 लाख रुपये
  • कीमती धातुएँ: 12.69 लाख रुपये
  • फ्रीबीज़/अन्य वस्तुएँ: 5.46 लाख रुपये
  • कुल जब्ती: 302.51 लाख रुपये

चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन सक्रिय : जिला प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग, आयकर विभाग, नारकोटिक्स ब्यूरो, सीमा शुल्क तथा फ्लाइंग स्क्वॉड की संयुक्त टीमें लगातार जांच अभियान चला रही हैं। जिले की सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं और वाहनों की गहन जांच की जा रही है। निर्वाचन आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि मतदाता किसी प्रकार के लालच या दबाव में आए बिना स्वतंत्र रूप से मतदान कर सकें। इसी लक्ष्य के तहत जिले में चुनावी निगरानी और सख्ती आगे भी जारी रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now