Begusarai News : लोहियानगर थाना की पुलिस ने शनिवार की रात हथियार तस्करी की बड़ी खेप बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक ब्रेजा कार (रजिस्ट्रेशन नं0-BR09AG9533) से 0.32 बोर के करीब 4000 कारतूस और 1 लाख रुपये नकद जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार, 16 अगस्त की रात 10:10 बजे आर्म्स सेल पटना से बेगूसराय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बेगूसराय स्टेशन रोड स्थित ओवरब्रिज से एक कार में हथियारों की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर SP मनीष के निर्देश पर लोहियानगर थाना पुलिस, जिला आसूचना इकाई और चीता बल की संयुक्त टीम ने ओवरब्रिज के पास नाकाबंदी कर कार को रोक लिया।
तलाशी के दौरान कार सवार व्यक्ति साहेबपुरकमाल थाना अंतर्गत सबदलपुर पंचरूखी, वार्ड नं-01 निवासी उचित नारायण सिंह के 50 वर्षीय पुत्र रविश सिंह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उत्तरप्रदेश से कारतूस की खेप लेकर आ रहा था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने बरामद कारतूस और नकदी को जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।