Sonpur Division : रेलवे की पारदर्शी एवं प्रतिस्पर्धी नीति के अनुरूप सोनपुर मंडल द्वारा ई-निविदा एवं ई-ऑक्शन प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न स्टेशनों पर खान-पान एवं स्टॉलों का सफल आवंटन किया गया है। इन आवंटनों से मंडल को उल्लेखनीय वार्षिक रेल राजस्व प्राप्त होगा, साथ ही यात्रियों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण सुविधाएँ भी उपलब्ध होंगी।
मंडल के न्यू बरौनी स्टेशन पर मिल्क स्टॉल का आवंटन ई-निविदा के माध्यम से किया गया है, जिससे रेलवे को ₹1,26,555 की वार्षिक आय होगी। वहीं डी एवं ई श्रेणी के स्टेशनों पर कुल 13 खान-पान स्टॉलों का आवंटन ई-ऑक्शन के जरिए किया गया है, जिससे ₹8,17,955 का वार्षिक राजस्व अर्जित होगा।
इसके अलावा हाजीपुर स्टेशन पर खान-पान स्टॉल का आवंटन ई-ऑक्शन के माध्यम से किया गया है, जिससे ₹10,56,888 की वार्षिक आय सुनिश्चित होगी। इसी क्रम में हाजीपुर स्टेशन पर मल्टी पर्पस स्टॉल के आवंटन से ₹7,51,000 का वार्षिक रेल राजस्व प्राप्त होगा।
इन सभी आवंटनों से न केवल सोनपुर मंडल की आय में वृद्धि होगी, बल्कि यात्रियों को स्वच्छ, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण खान-पान तथा आवश्यक वस्तुओं की सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सोनपुर मंडल भविष्य में भी यात्री सुविधाओं के विस्तार और राजस्व संवर्धन के लिए इसी प्रकार की पारदर्शी एवं प्रतिस्पर्धी प्रक्रियाओं को निरंतर अपनाता रहेगा।

