Bakhri News : बखरी में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दुर्गा मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।जिसमें मध्य बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर,सार्वजनिक नव दुर्गा मंदिर एवं वैष्णवी दुर्गा मंदिर ,परिहारा तथा घाघरा मेला समिति द्वारा प्रतिमा विसर्जन के साथ भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।इसके पूर्व निशा बलि के साथ माता का पट खुलते ही तीनों मंदिरों में भक्तों ने मां के दर्शन किए।वही दुकानदारी कर रहे लोगों में बिक्री होने से खुशी देखी गई।
भक्तों के उमड़े भीड़ ने पूजा समितियों के द्वारा दुल्हन की तरह सजाएं बखरी में मेला का आनंद श्रद्धालुओं ने उठाया।वही बाजार स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर,परिहारा व घाघरा में रावण दहन किया गया।जिसमें खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता,एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने बखरी और परिहारा में रावण के बने पुतला को तीर के माध्यम से दहन किया।
इस दौरान मेला में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखी।एसडीओ सन्नी कुमार सौरव,एसडीपीओ कुंदन कुमार,सीओ राकेश कुमार चौधरी,इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विकाश कुमार राय,अपर थानाध्यक्ष उदय शंकर कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल विधि व्यवस्था की मानिटरिंग तथा सुरक्षा में लगे हुए थे।
मेला के दौरान भीड़ में जेवरात छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे दो महिलाओं को रंगेहाथ पकड़ पुलिस को सुपूर्द किया गया।असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद ली गई।वही पुरानी दुर्गा मंदिर में डीआईजी विकास कुमार ने पूजा अर्चना के लिए बखरी पहुंचे।