Begusarai Railway Station : बेगूसराय रेलवे स्टेशन को लगातार रेलवे की उपेक्षा का दंश सालों से झेलना पर रहा है। बावजुद रेल अधिकारियों की संजीदगी उक्त रेलवे स्टेशन के लिए नहीं दिख रही। यह एकबार फिर साबित हुआ। जब शनिवार को डीआरएम विवेकभूषण सूद ने मात्र 12 मिनट का स्टेशन निरीक्षण किया।
बेगूसराय
— द बेगूसराय (@thebegusarai) October 27, 2024
वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने,उत्तर साईड लाइट आरओबी निर्माण,बुकिंग आफिस,स्टेबलिंग लाइन,लूप लाइन बिछाई जाना,PF 04 एवं 05 का निर्माण,वाशिंग पिट लाइन का निर्माण,रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करना, पश्चिम तरफ गेट खोलना,पार्किंग स्टैंड को पश्चिम तरफ शिफ्ट करना सहित दर्जनों काम लंबित pic.twitter.com/P3oKPfSpgz
स्थानीय रेल अधिकारियों ने इस कदर उनको घेरे हुए रखा कि वे मीडिया कर्मी से बात तक नहीं कर पाए। डीआरएम खगड़िया से रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन कर लौट रहे थे। बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर उन्होंने अपने निरीक्षण में पिछले निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों को दोहराया।
बेगूसराय रेलवे स्टेशन को लगातार रेलवे की उपेक्षा का दंश झेलना पर रहा है। रेल अधिकारियों की संजीदगी उक्त रेलवे स्टेशन के लिए नहीं दिख रही। यह एकबार फिर साबित हुआ। जब शनिवार को DRM विवेकभूषण सूद ने मात्र 12 मिनट का स्टेशन निरीक्षण किया। #railway @RailMinIndia @girirajsinghbjp pic.twitter.com/U8o29dhFTe
— द बेगूसराय (@thebegusarai) October 27, 2024
बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म नम्बर एक की तरफ वर्षों से बन रहे सर्कुलेटिंग एरिया के निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। रेलवे के करोड़ों राशि खर्च के बाद भी बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा में कोई भी बढोत्तरी नहीं हो सका है। स्थानीय एक्टिविस्ट अमीन हमजा ने डीआरएम को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों को रखा।