Begusarai News

बेगूसराय : शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा को लेकर DM तुषार सिंगला ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : सोमवार को कारगिल विजय भवन में शिक्षा विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता DM तुषार सिंगला ने की। इस मौके पर सहायक समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा, समग्र शिक्षा अभियान, पीएम पोषण योजना, योजना एवं लेखा, आरटीई सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। DM ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शिक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश : बैठक में दो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर DM ने कड़ी नाराजगी जताई और उनसे स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया। वहीं, बिहार आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता की बार-बार अनुपस्थिति पर राज्य मुख्यालय को रिपोर्ट भेजने का आदेश भी दिया गया।

रैंकिंग के आधार पर होगी जिम्मेदारी तय : डीएम सिंगला ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व बीआरपी के लिए काम का ‘पैरामीटर’ तय करने और उनके कार्यों की रैंकिंग करने का निर्देश दिया, ताकि खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके।

लंबे समय से जमे लेखा सहायकों का होगा ट्रांसफर : बैठक में वर्षों से एक ही प्रखंड में जमे लेखा सहायकों का तबादला करने का आदेश भी जिलाधिकारी ने दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लंबे समय से एक स्थान पर कार्यरत कर्मियों से पारदर्शिता की उम्मीद नहीं की जा सकती।

आरटीई भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने का आदेश : आरटीई (निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार) अधिनियम के तहत 25 प्रतिशत आरक्षित बच्चों के नामांकन वाले निजी विद्यालयों की भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश भी डीएम ने अधिकारियों को दिया।

स्कूल निरीक्षण और एमडीएम पर विशेष जोर : डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हर महीने कम से कम एक बार स्कूलों का निरीक्षण करें और मध्याह्न भोजन (एमडीएम) की गुणवत्ता की जांच अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने इस संबंध में रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा।

हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज के लिए चिन्हित हो भूमि : जिले के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने की दिशा में पहल करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए।

गूगल मीट के जरिये हो नियमित समीक्षा : जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे गूगल मीट के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से लगातार संवाद बनाए रखें और कार्यों की नियमित समीक्षा करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now