Begusarai News : बेगूसराय में मंगलवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री एवं SP मनीष द्वारा संयुक्त रूप से ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, संरचनात्मक स्थिति तथा ईवीएम मशीनों के रख-रखाव से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की गहन समीक्षा की।
DM ने निरीक्षण के क्रम में सीसीटीवी कैमरों के संचालन, तैनात सुरक्षा बलों की व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता एवं अभिलेखों के संधारण की स्थिति का भी अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा को लेकर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप प्रतिदिन अभिलेखों का संधारण सुनिश्चित किया जाए।
SP मनीष ने भी सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाए रखने पर जोर देते हुए नियमित निरीक्षण एवं सतत निगरानी की आवश्यकता बताई। दोनों अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ईवीएम की सुरक्षा एवं पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

