Begusarai News : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस ने जिले में अपनी सक्रियता तेज कर दी है। शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय, बेगूसराय में पार्टी की स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य कुणाल चौधरी, प्रभारी शाहनवाज आलम और पर्यवेक्षक अमन सिद्दीकी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से टिकट की दावेदारी करने वाले नेताओं से मुलाकात की।
इस मौके पर टिकटार्थियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ कांग्रेस भवन में जुटी रही। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा कि टिकट मांगना हर किसी का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन पार्टी जिसके पक्ष में अंतिम निर्णय लेगी, सभी मिलकर उसी उम्मीदवार को जिताने के लिए काम करेंगे। समर्थकों ने विश्वास जताया कि महागठबंधन इस बार जिले की सातों सीटों पर एनडीए का ‘सूपड़ा साफ’ करेगा।
बैठक में जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन, उपाध्यक्ष रामविलास सिंह, सुनील सिंह, प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, धर्मराज सहनी, जिलापरिषद सदस्य अमित कुमार, कमल किशोर पोद्दार, शशि शेखर राय, ब्रजेश प्रिंस, संजीव सिंह, डॉ. गीता सिंह, राममूर्ति सिंह, आनंद कुमार, चंदन कुमार, राम पदारथ यादव, कुमार रत्नेश टुल्लू, सावर कुमार, सचिन कुमार, वीरू सिंह, कन्हैया सिंह, पप्पू सिंह, बोकु सिंह, नंदकिशोर सिंह, मोहित सिंह, रामानंद सिंह, जयप्रकाश गुप्ता सहित सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।