भारत में 5G नेटवर्क नहीं होने के बावजूद 5G फोन हो रहे हैं लॉन्च, जानें इसकी असल वजह..

नई दिल्ली: हाल ही में भारत में चीन की कंपनी वीवो और रियलमी ने अपने 5G स्मार्टफोन उतारे हैं , क्यूंकि आगे चलकर ज़माना तेज रफ़्तार पकड़ने वाला है और ऐसे में अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है तो आप ज़माने की गाडी की गति के साथ चल पाएंगे अन्यथा पीछे रह जायेंगे। पर यह बात हम आपको इसलिए बता रहे है क्यूंकि भारत में 5G नेटवर्क के आने से पहले ही 5G स्मार्टफोन बाजार में दस्तक दे चुका है। आपको बता दें की 5G नेटवर्क के तहत हमें बहुत ही बेहतरीन स्पीड देखने को मिलेगी। हाई क्वालिटी के वीडियो को देखना और डाउनलोड करना भी आसान हो जायेगा। पर यह सारी सुविधाएं तब ही मिल पाएंगी जब आप के शहर या इलाके में 5G नेटवर्क की पहुँच होगी।

आखिर क्यों है इतनी जल्दी 5G स्मार्टफोन लॉन्च।

विदेशी कोम्पनिया यह बखूभी समझती है की भारत में 5G कभी भी दस्तक दे सकता है और साथ ही अगर कम्पनी उस दौरान देरी कर दें फ़ोन निकालने में तो उनको काफी नुक्सान का सामना करना पड़ सकता है। कम्पनिया भारतीय बाजार में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहती है। आने वाले कुछ समय के बाद ही भारत में 5G का ही गुड़गान होगा। इसमें प्रोसेसर बनाने वाली कम्पनी क्वालकम भी फायदा उठा रही है क्यूंकि क्वालकॉम का 865 प्रोसेस्सर है जो 5G सपोर्ट करता है, जिसकी वजह से वह प्रोसेस्सर की बिक्री की वजह से मुनाफा कमा रही है। नए प्रोसेसर लेने के भी शौकीन बाजार में बहुत लोग हैं।