अतिक्रमित मंझौल में दुर्घटना दर बढ़ी, सीओ साहेब नहीं खाली करवा रहे अतिक्रमण

मंझौल : मंगलवार के सुबह लगभग 10 बजे अनुमंडल मुख्यालय मंझौल रोसड़ा पथ एस एच 55 सत्यारा चौक पर ट्रक की ठोकर से पबरा निवासी 80 वर्षीय घूरो मलाकार गम्भीर रूप से घायल हो गए, मौके पर से ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया, स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल वृद्ध को डॉ अजय कुमार के क्लिनिक पर ले जाया गया जहाँ डॉ अजय ने बेगूसराय रेफर कर दिया, बताया जा रहा है सरक पार करने क्रम में ट्रक के चपेट में आने से बायां हाथ मे काफी जख्म हो गया जिससे वो लहूलुहान हो गए। मौके पर परिजनों को सूचना दिया गया। सूचना पाकर आये बेहतर इलाज के लिये परिजन बेगूसराय ले गये, वही इस पूरे घटनाक्रम के बारे में मंझौल ओपी को कोई जानकारी नहीं थी। मामले की छानबीन की बात कही गयी है।

बताते चलें कि रविवार को ही मंझौल में एक दुर्घटना में ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला और उसकी नौ महीने के बच्ची की मौत हो गयी थी। इससे भी पहले कई दुर्घटनाएं हो चुकी है, और इन सभी दुर्घटनाओं का मुख्य वजह अतिक्रमण और तेज रफ्तार साबित हो रहा है। दूसरी तरफ कई हफ्ता पहले अनुमंडलाधिकारी मंझौल दुर्गेश कुमार के द्वारा अतिक्रमण खाली करने का पत्र भी अंचलाधिकारी चेरियाबरियारपुर और ओपी अध्यक्ष को निर्गत किया जा चुका है, बावजूद इसके बार बार दुर्घटनाओं के वाबजूद अतिक्रमण खाली नहीं करवाया जा रहा है।