Begusarai News

बेगूसराय में ट्रैफिक चौक से हेमरा चौक तक फ्लाईओवर निर्माण की उठी मांग..

Begusarai News : बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र की वर्षों पुरानी जाम की समस्या और सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर पूर्व मुख्य पार्षद संजय कुमार ने पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री को नगर क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव, अव्यवस्थित सड़क ढांचा और आमजन की परेशानियों से अवगत कराया।

संजय कुमार ने नगर निगम क्षेत्र में ट्रैफिक चौक से काली स्थान चौक एवं काली स्थान से हेमरा चौक तक फ्लाईओवर निर्माण की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि घनी आबादी और बढ़ते वाहन दबाव की वजह से इस रूट पर हर दिन जाम की समस्या बनी रहती है। फ्लाईओवर के निर्माण से नगरवासियों को काफी राहत मिलेगी।

पूर्व मुख्य पार्षद ने मंत्री से काली स्थान से हेमरा चौक तक की पीसीसी सड़क के सौंदर्यीकरण और मेन रोड के पटेल चौक से नगर निगम चौक तक ब्लैक टॉपिंग कराने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह मार्ग व्यवसायिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसकी मरम्मत जनहित में आवश्यक है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now