De-addiction awareness campaign was conducted in various educational institutions in Begusarai

बेगूसराय में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में चलाया गया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बेगूसराय के नावकोठी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्राथमिक,मध्य व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्क्रमित प्लस टू माध्यमिक विद्यालय चकमुजफ्फर, उत्क्रमित प्लस टू सैदपुर विष्णुपुर,एपीएस नावकोठी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक्का,मध्य विद्यालय रजाकपुर, हसनपुर बागर, राजकीयकृत मध्य विद्यालय छतौना,डफर में नशा मुक्ति कार्यक्रम के मौके पर बच्चों को नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा दिलाई गई।

वही रैली के माध्यम से भी बच्चों ने विभिन्न स्लोगन एवं नारों के गांव का भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया। वहीं चकमुजफ्फर में एकांकी के द्वारा बच्चों ने नशा से होने वाले नुकसान के बारे में प्रदर्शित कर बच्चों को जागरूक किया।

इस दौरान प्राचार्य इंदू देवी, संजीत महतो,गणेश झा ने बच्चों को नशा के बारे में बताते हुए कहा कि आज के युवा पीढ़ी को नशा की बुरी लत खोखला बना रही है।वहीं बच्चों को नशा संबंधी दुष्परिणामों एवं इससे बचने के उपाय भी बताए गए।

प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि नशा एक अभिशाप है। नशे से ना केवल वर्तमान बल्कि भावी पीढ़ियां भी बर्बाद हो जाती है।सभी को नशे से दूर रहना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताना चाहिए।प्राचार्य अशोक ठाकुर, शंभू महतो,विपुल कुमार, इंद्रदेव महतो ने छात्रों से नशा मुक्त समाज निर्माण में सहयोग करने कि अपील की

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now