Begusarai News : उप विकास आयुक्त (DDC) आकाश चौधरी ने आज चेरियाबरियार प्रखंड अंतर्गत जयमंगला गढ़ के समीप महादलित परिवारों के पुनर्वास हेतु अंचल कार्यालय द्वारा चिन्हित भूमि का स्थल भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महादलित परिवारों को बसाने के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
डीडीसी ने जमीन का पर्चा, सड़क, बिजली, पेयजल, विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, सामुदायिक शौचालय, हाई मास्ट लाइट सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए समेकित योजना तैयार करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समयबद्ध तरीके से योजनाओं का प्रस्ताव तैयार करें, ताकि पुनर्वास कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।
निरीक्षण के दौरान आकाश चौधरी ने मौके पर उपस्थित महादलित परिवारों एवं उनके प्रतिनिधियों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं और अपेक्षाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रशासन और समुदाय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल देते हुए आश्वस्त किया कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

