Begusarai News

साइबर ठगी से 13.80 लाख की वापसी: बेगूसराय पुलिस ने किया नामुमकिन को मुमकिन!

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बेगूसराय: जिले में साइबर अपराध के शिकार एक व्यक्ति को 13 लाख 80 हजार रुपये की बड़ी राशि वापस मिल गई है। यह संभव हो सका है बेगूसराय साइबर थाना और साइबर डीएसपी इमरान अहमद की तेज़ और प्रभावी कार्रवाई से।

कपस्या वार्ड 13 निवासी श्याम मिलन नामक पीड़ित ने 15 नवंबर 2024 को साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें टेलीग्राम ऐप के माध्यम से ठगी का शिकार बनाया गया, जिसके तहत उनके खाते से लाखों रुपये निकाल लिए गए थे।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और डीएसपी इमरान अहमद के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए ठगों के बैंक खातों को होल्ड कराया और फंड ट्रैकिंग प्रक्रिया शुरू की।

उत्तर प्रदेश के खेड़ी छेदुई पटिया ब्रांच स्थित इंडियन बैंक से होल्ड की गई राशि को अंततः सुरक्षित रूप से रिकवर कर पीड़ित के खाते में वापस जमा करा दिया गया।

पीड़ित श्याम मिलन ने पैसे मिलने के बाद राहत की सांस ली और बेगूसराय पुलिस का आभार जताया। यह घटना एक मिसाल बन गई है कि सही समय पर की गई कार्रवाई से साइबर ठगी के मामलों में भी न्याय संभव है।

अन्य मामलों में भी कार्रवाई जारी

साइबर थाना पुलिस ने अन्य कई मामलों में भी ठगी से हुए नुकसान की भरपाई करते हुए पीड़ितों को राहत पहुंचाई है। पुलिस ने अब तक कई फर्जी बैंक खातों को ब्लॉक कर फंड रिकवरी की है।

डीएसपी इमरान अहमद ने कहा कि, “लोगों को जागरूक रहना बेहद जरूरी है। अगर ठगी होती है तो समय पर रिपोर्ट करें, ताकि कार्रवाई की जा सके।”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now