Begusarai Cyber ​​Fraud Case

बेगूसराय में बिजली स्मार्ट मीटर अपडेट के नाम पर 1.53 लाख रुपये की साइबर ठगी

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय में साइबर अपराधियों ने ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बिजली स्मार्ट मीटर अपडेट करने के नाम पर शातिरों ने एक व्यक्ति से 1 लाख 53 हजार 986 रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-1 निवासी नरेश साह के पुत्र नीरज साह से जुड़ा है। नीरज ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया कि 23 अगस्त को उनके मोबाइल पर 7477870914 नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का कर्मी बताते हुए कहा कि आपके घर का बिजली स्मार्ट मीटर अपडेट करना है। इसी बहाने उसने नीरज को व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और उसे क्लिक करने के लिए दबाव बनाया।

नीरज के मुताबिक, जैसे ही उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया, उनका मोबाइल फोन अचानक हैक हो गया। स्क्रीन पर करीब 5 मिनट तक वेटिंग लिखा हुआ आता रहा। इसके बाद अचानक उनके बैंक अकाउंट से पैसे कटने लगे। जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक कुल 1 लाख 53 हजार 986 रुपये उनके खाते से गायब हो चुके थे। घटना के बाद हड़बड़ाए नीरज ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और फिर पूरे मामले की जानकारी लेकर साइबर थाना पहुंचे। पुलिस ने उनकी प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में जिले में बिजली मीटर अपडेट और केवाईसी वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस लगातार लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रही है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और व्यक्तिगत बैंकिंग जानकारी साझा न करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now