Matihani seat

मटिहानी सीट से माकपा ही उतारेगी अपना उम्मीदवार, पार्टी ने किया ऐलान

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Matihani Assembly Seat : एक ओर JDU के पूर्व बाहुबली विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के लालटेन का दामन थमते ही मटिहानी सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है। दूसरी तरफ महागठबंधन की ओर से मटिहानी सीट पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ही चुनाव लड़ेगी। यह घोषणा मंगलवार को पावर हाउस रोड स्थित माकपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिला सचिव रत्नेश झा ने की।

उन्होंने कहा कि इस सीट को लेकर किसी भी प्रकार का संशय नहीं है, क्योंकि पहले ही पार्टी के पोलितब्यूरो सदस्य अशोक ढावले और राज्य सचिव ललन चौधरी कार्यकर्ता सम्मेलन में इसकी पुष्टि कर चुके हैं। उन्होंने साफ किया कि माकपा में उम्मीदवार तय करने की प्रक्रिया पूरी तरह लोकतांत्रिक होती है। स्थानीय कमिटियों की अनुशंसा पर जिला कमिटी विचार करती है और उसके बाद राय को राज्य कमिटी को भेजा जाता है। अंतिम निर्णय राज्य कमिटी पोलितब्यूरो सदस्य की मौजूदगी में करती है। ऐसे में अभी किसी भी नाम पर चर्चा करना जल्दबाजी होगी।

प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक एवं सचिव मंडल सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। किसी भी बूथ पर बीएलओ घर-घर नहीं पहुंचे हैं। मतदाता सूची से जिन लोगों का नाम काटा गया है, उसके संबंध में पदाधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे। उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बावजूद आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में मान्यता नहीं दी जा रही है। माकपा इसके खिलाफ लगातार संघर्ष कर रही है और आगे भी करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now