Begusarai News : बेगूसराय शहर के बिष्णुपुर चांदनी चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा स्थान में भव्य मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. रविवार को विधि पूर्वक पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के प्रथम तल की ढलाई संपन्न हुई. मंदिर सीखा 101 फ़ीट ऊंची होने वाली है. जो समस्त बिहार को अपनी भव्यता से आकर्षित करेगा.
प्रथम तल की ढलाई से पहले मंदिर के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद एवं उपाध्यक्ष मेघन राय ने ढलाई पूजन कार्य संपन्न किया. जिसके बाद दर्जनों राज मिस्त्री, मजदूर के साथ ही मशीन से प्रथम तल की ढलाई संपन्न हुई.
: पूरे बिहार में अपनी अद्भुत भव्यता का देगा परिचयस्थानीय समाजसेवी कन्हैया साह का कहना है कि ये गर्व का क्षण है कि हमारे समाज मे इतनी ऊंचाई सीखा वाली मंदिर का निर्माण हो रहा है. जहां भक्तगणों को पूजा अर्चना करने में सहूलियत होगी.
प्रस्तावित मंदिर का सीखा 101 फीट ऊंचा होगा, जो जिले ही नहीं, पूरे बिहार में अपनी अद्भुत भव्यता का परिचय देगा. कन्हैया साह ने कहा कि इतने विशाल और ऊंचे सीखा वाले मंदिर का निर्माण पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है. इससे न सिर्फ भक्तों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पूजा-अर्चना करने में सहूलियत होगी, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

