Flyover from Traffic Chowk to Dakbungla Chowk

बेगूसराय में 500 करोड़ की लागत से बनेगा 2.3 किमी लंबा फ्लाईओवर,पढ़ें- पूरी खबर..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai New Flyover : बेगूसराय शहर में ट्रैफिक चौक से डाकबंगला चौक तक फ्लाईओवर बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। DM तुषार सिंगला के द्वारा पथ निर्माण विभाग के सचिव को इसका प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्तावित फ्लाईओवर अंबेडकर चौक, कचहरी चौक, नगर थाना, नगर निगम चौक और काली स्थान चौक होते हुए डाकबंगला चौक तक बनेगा।

इस फ्लाईओवर से दो ब्रांच भी निकाली जाएंगी एक कचहरी चौक से कैंटिन चौक तक और दूसरी काली स्थान चौक से छितनौर कोठी तक। कुल 2.316 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर की प्राक्कलित लागत लगभग 500 करोड़ रुपये है। शहर के समाहरणालय, एसपी ऑफिस, विकास भवन, न्यायालय, जिला परिषद, परिवहन कार्यालय और मुख्य बाजार जाने का यही मुख्य मार्ग है।

फ्लाईओवर बन जाने से न केवल जाम की समस्या से राहत मिलेगी बल्कि आपातकालीन सेवाओं की गति भी बढ़ेगी। साथ ही, यह फ्लाईओवर बेगूसराय-बाइपास परियोजना (बीटीपीएस चकिया (NH-31) से लखमिनियां बलिया भया गुप्ता लखमिनियां बांध) पथ से सीधा संपर्क हो जायेगा। जिससे आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी फायदा होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now