Begusarai News

बेगूसराय में पदस्थापित सिपाही शराब तस्करी में गिरफ्तार-सरकारी पिस्टल और 89 लीटर विदेशी शराब जब्त..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर से पुलिस की साख को बट्टा लगाते हुए एक सिपाही ही शराब तस्करी में पकड़ा गया है। भभुआ नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर 89 लीटर यानी 484 बोतल विदेशी शराब के साथ बेगूसराय जिला बल में पदस्थापित सिपाही विद्याचरण और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। जबकि वाहन चालक फरार हो गया।

गिरफ्तार सिपाही विद्याचरण की तैनाती फिलहाल बेगूसराय में है। वह मूल रूप से खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव का रहने वाला है और मुनील कुमार सिंह का पुत्र है। उसके साथ गिरफ्तार दूसरा युवक गौतम कुमार, नावकोठी थाना क्षेत्र के महेशवारा गांव निवासी जयजय राम का बेटा है।

पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कॉर्पियो को रोका गया। तलाशी के दौरान गाड़ी से विदेशी शराब बरामद की गई, जिसमें ट्रेटा पैक में रखे 385 पीस, ऑफिसर चॉइस ब्रांड के 180 एमएल के कुल 93 पैक (50+43) और 6 बोतल गॉडफादर बियर (प्रत्येक 500 एमएल) शामिल हैं। कुल बरामद शराब की मात्रा 89.040 लीटर है।

पुलिस ने आरोपी सिपाही के पास से एक लोडेड सरकारी 9 एमएम की पिस्टल, उसमें लगी छह जिंदा गोलियां, बिहार पुलिस का पहचान पत्र और स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है। इस मामले में नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि फरार चालक की तलाश जारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now