Begusarai News : जीडी कॉलेज बेगूसराय के 5/9 एनसीसी यूनिट का वार्षिक लेखा निरीक्षण 9 बिहार बटालियन एनसीसी मुंगेर के समादेशी पदाधिकारी कर्नल दीपक कुमार द्वारा किया गया। जहां प्रधानाचार्य प्रो राम अवधेश कुमार, लेफ्टिनेंट डॉ अजीत कुमार, बर्सर डॉ शशिकांत पांडेय सहित एनसीसी परिवार ने उनका भव्य स्वागत किया।
निरीक्षण से पूर्व कर्नल दीपक कुमार ने कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो राम अवधेश कुमार व आरसीएस कालेज मंझौल के प्रधानाचार्य प्रो कमलेश कुमार से भी शिष्टाचार भेंट करते हुए कॉलेज में एनसीसी की गतिविधियों व उपलब्धियों की जानकारी ली। इसके उपरांत एनसीसी ऑफिस में विधिवत डॉ अजीत कुमार की देखरेख में लेखा निरीक्षण किया गया। जिसमें विभिन्न रजिस्टरों में अंकित जानकारी बिंदुवार प्रस्तुत की गयी।
निरीक्षण के दौरान एनसीसी दस्तावेजों, प्रशिक्षण रजिस्टर, यूनिफॉर्म वितरण पुस्तिका और कैडेट्स डाटा सहित जरूरी दस्तावेजों को अद्यतन रूप में दिखाया गया। समादेशी पदाधिकारी ने संपूर्ण व्यवस्था की सराहना की और कुछ बिंदुओं पर सुधारात्मक सुझाव भी दिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे निरीक्षण से एनसीसी की गुणवत्ता में सुधार होता है और कैडेट्स को और बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं। साथ ही उन्होंने जीडी कॉलेज एनसीसी यूनिट के कार्यों की सराहना भी की। कहा कि महाविद्यालय प्रशासन और एनसीसी इकाई मिलकर बेहतर समन्वय स्थापित कर अच्छा काम कर रहे हैं।
एनसीसी ऑफिसर ने बताया कि हर वर्ष इस तरह का निरीक्षण होता है। जिसमें दिए गए निर्देशों के आलोक में तैयारी की जाती है, ताकि कैडेट्स को प्रशिक्षण, संसाधन और प्रेरणा, तीनों ही स्तर पर बेहतर बनाया जा सके। मौके पर बीएचएम जगजीत सिंह, सीएचएम मदन बहादुर थापा, प्रो अंजनी कुमार, डॉ कुन्दन कुमार व कैडेट्स की उपस्थिति रही।