NTPC बरौनी के दो यूनिट का सीएम नीतीश ने किया लोकार्पण, बिहार में बिजली की नहीं होगी कोई कमी

डेस्क : बिजली उत्पादन के क्षेत्र में भारत देश मोदी सरकार में आत्मनिर्भर हो चुका है। यहां तक की बिजली निर्यात भी करते हैं। उक्त बातें केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह ने बरौनी एनटीपीसी के स्टेज टू 500 मेगा वाट लोकार्पण के दरमियान कही। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार वह राज्य में नीतीश कुमार की सरकार बिजली के चित्र जनोपयोगी फैसले ले रही है जिस कारण आज देश और राज्य में गांव गांव गली गली बिजली पहुंच चुकी है।

बिजली उत्पादन के क्षेत्र में भारत देश मोदी सरकार में आत्मनिर्भर हो चुका है। यहां तक की बिजली निर्यात भी करते हैं। उक्त बातें केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह ने बरौनी एनटीपीसी के स्टेज टू 500 मेगा वाट लोकार्पण के दरमियान कही। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार वह राज्य में नीतीश कुमार की सरकार बिजली के चित्र जनोपयोगी फैसले ले रही है जिस कारण आज देश और राज्य में गांव गांव गली गली बिजली पहुंच चुकी है। शनिवार को एनटीपीसी के बरौनी थर्मल पावर स्‍टेशन में स्‍टेज टू के पांच सौ मेगावाट (250-250 मेगावाट के दो) क्षमता के यूनिट का लोकार्पण मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को किया।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह की अध्‍यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में बिजली विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। लोकार्पण के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में ऊर्जा के क्षेत्र में देश भर में काम करने के लिए पीएम व ऊर्जा मंत्री के प्रति आभार जताया। उन्‍होंने इस क्रम में श्री बाबू से लेकर जार्ज फर्ना‍ंडिस का नाम लिया। कहा कि ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने काफी अच्छा काम किया। कुल 110 मेगावाट की दो इकाई जो बंंद थी उसको शुरू कराने को काम किया। सीएम ने कहा कि जब काम करना शुरू किया फिर सुधार लाकर काम आगे बढ़ाया। 2015 में सात निश्चय के तहत हर घर बिजली पहुंचाई। जितना भी काम बिजली के क्षेत्र में शुरू किया सब एनटीपीसी को समर्पित किया।केंद्र में अटल जी के सरकार के समय से ही मेरा एनटीपीसी से संबंध है। उन्‍होंने लोगों से कहा कि जितनी जरूरत हो उतनी ही बिजली का उपयोग करिए। दुरुपयोग नहीं करिए। साथ ही सीएम ने कोरोना का टीका लेने की अपील की।

लोकार्पण समारोह में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बरौनी से जुड़ी यादें ताजा की। कहा कि आज बरौनी के विकास का श्रेय यदि किसी को जाता है तो वह सीएम नीतीश कुमार को। बरौनी का निर्माण 2011 से धीरे-धीरे चल रहा है। मुख्यमंत्री ने एनटीपीसी को तेजी से विकास के लिए सौंपा। मुख्यमंत्री जी निवेदन के बाद 2018 में एनटीपीसी को सुपुर्द किया गया। उन्‍होंने कहा कि करीब दस हजार मेगावाट क्षमता का यूनिट लगेगा। अब तक आठ हजार मेगावाट का यूनिट लग गया है। यहां उत्पादन में से 5600 मेगावाट बिहार को देते हैं। उन्‍होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में देश ने काफी प्रगति की है। मोदी सरकार के आने से पहले देश स्वाबलंबी नहीं था । हमलोगों ने पूरे देश को एक ग्रिड में जोर दिया । मालूम हो कि यूनिट आठ से मार्च से 250 मेगावाट जबकि यूनिट नौ से नवंबर से 250 मेगावाट बिजली का उत्‍पादन हो रहा है।