RJD विधायक के बिगरे बोल , पूछा – मुख्यमंत्री गांजा नहीं पीते हैं क्या ?

डेस्क : बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in bihar) को लेकर विरोधी लगातार हमलावर हैं, विपक्ष शराबबंदी को पूरी तरह फेल बता रहा है और नीतीश कुमार पर हमलावर है, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद समेत विपक्ष शराबबंदी को फ्लॉप बता रहा है, लेकिन इसी बीच एक बार फिर से आरजेडी विधायक ने शराबबंदी की पोल खोल कर रख दी है, यहां तक कि सीएम नीतीश को भी लपेटे में ले लिया है,

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर के आरजेडी (RJD MLA) विधायक राजवंशी महतो ने सीएम नीतीश पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने CM नीतीश पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरों को सुधारने के पहले खुद में सुधार लाना चाहिए, जिस राज्य का मुख्यमंत्री ही गांजा पीता हो वो दूसरों को शराब नहीं पीने का दंड दे रहा है, अगर शराब पीना बुरी चीज है तो गांजा, भांग समेत दूसरे मादक पदार्थ का सेवन करना भी बुरी बात है।

दरअसल, बेगूसराय जिले में समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें भाग लेने पहुंचे विधायक से जब बिहार में शराबबंदी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुख्यमंत्री को ही लपेट लिया,

सरकार पर तंज कसते हुए आगे उन्होंने कहा की बिहार में शराबबंदी होने से सबसे ज्यादा गरीब का बच्चा जेल में है, बड़े-बड़े लोग पैसे का लोभ देकर गरीब या उनके बच्चों तस्करी कराते हैं, और पकड़े जाते हैं, लेकिन बड़े-बड़े लोग बच जाते हैं, जरूरत है बड़े लोगों को पकड़ने की, तब जाकर तस्करी पर रोक लगेगी, लेकिन सरकार ऐसा ना कर सिर्फ और सिर्फ गरीबों को सताने का काम कर रही है, सिर्फ शपथ लेने से शराबबंदी सफल नहीं होगी, बिहार में शराबबंदी नाम की है बिहार के अधिकारी ही शराब पीते भी हैं और बेचवाते भी हैं।