Begusarai News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित तौर पर गाली दिये जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के हमले की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि शनिवार को बेगूसराय में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प हो गई।
जानकारी के मुताबिक, सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता विधायक कुंदन सिंह और ललन कुंवर के नेतृत्व में बेगूसराय कांग्रेस कार्यालय पहुँचे और वहां हंगामा शुरू कर दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया। दोनों गुटों के बीच नोकझोंक और धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालात गंभीर होते देख कांग्रेसियों के कड़े प्रतिरोध के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को पीछे हटना पड़ा।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री अमिता भूषण अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं, लेकिन तब तक भाजपा कार्यकर्ता वहां से निकल चुके थे। इसके बाद उन्होंने आक्रामक रुख अख़्तियार करते हुए जिलाध्यक्ष अभय कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कैंटीन चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।
इसके पश्चात अमिता भूषण के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी और अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। अमिता भूषण ने आरोप लगाया कि-कथित गाली का पूरा मामला प्रायोजित है। वोटर अधिकार यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा बौखला गई है और अब नीचता पर उतर आई है। इसका करारा जवाब दिया जाएगा।