Begusarai News : उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने से पहले बेगूसराय में करंट की चपेट मे आने से एक छठव्रती महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि छत पर गेहूं सुखाने के दौरान 11000 हजार वोल्टेज बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर की है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वही गांव में भी मातम छा गया है.
मृतका की पहचान डफरपुर पश्चिम वार्ड- 5 निवासी फूलेना सिंह की पत्नी रेखा देवी के रूप में की गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतका रेखा देवी सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व के लिए गेहूं धोकर पड़ोसी के छत पर सुखाने गई हुई थी. छत के महज ढाई फीट की ऊंचाई पर 11000 हजार वोल्टेज का तार गुजरता है. गेहूं सुखाने के क्रम में वह उस तार के संपर्क में आ गई. बस कुछ ही देर में छटपटा कर दम तोड़ दी.
परिजनों के अनुसार, बिजली विभाग की लापरवाही के कारण रेखा देवी की मौत हुई है. छत पर से तार हटाने के लिए विभाग को कई बार लिखित व मौखिक रूप से कहा गया था. बावजूद भी इसे हटाना मुनासिब नहीं समझा और न ही तार पर रबर का कबर ही लगाया गया. इधर, नावकोठी थाने की पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया.