Begusarai Sadar Hospital Cancer Treatment

बेगूसराय के कैंसर मरीजों के लिए बड़ी राहत, सदर अस्पताल में शुरू होगी कीमोथेरेपी सेवा

Begusarai Sadar Hospital Cancer Treatment : बेगूसराय के कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए अब लंबी दूरी तय कर पटना, दिल्ली या मुंबई जाने की मजबूरी खत्म होने वाली है। क्योंकि सदर अस्पताल में अब कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे मरीजों को इलाज के लिए समय और पैसों की बड़ी बचत होगी। इस सुविधा की शुरुआत होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मुजफ्फरपुर के सहयोग से की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल में चार बेड का अत्याधुनिक वार्ड तैयार किया गया है। यहां रोजाना चार मरीजों को कीमोथेरेपी दी जा सकेगी। एक मरीज को कीमोथेरेपी के लिए 2 से 8 घंटे तक समय देना होगा।अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, सितंबर महीने से यह सुविधा औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी। इलाज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सक और टेक्नीशियन की टीम मुजफ्फरपुर रिसर्च सेंटर की ही होगी।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जांच की सुविधा तो बिहार के कई जिलों में मौजूद है, लेकिन इलाज की कमी अब भी बड़ी चुनौती है। ऐसे में यह कदम मरीजों के लिए राहत भरा साबित होगा। नई व्यवस्था से बेगूसराय ही नहीं, आसपास के जिलों के कैंसर मरीजों को भी लाभ मिलेगा। मरीजों को अब घर के पास ही सुरक्षित और मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी। इससे लंबी यात्रा, अतिरिक्त खर्च और इलाज के दौरान होने वाली शारीरिक थकान से भी छुटकारा मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now