बेगूसराय में रंगदारी से परेशान व्यवसायी ने कहा -क्या छोड़ दूं बिहार?

डेस्क: बिहार में अपराधिक कितना बेखौफ है, इसका ताजा मामला बिहार के बेगूसराय से सामने आया है, जहां अज्ञात अपराधियों के द्वारा खुलेआम ज्वेलर्स व्यवसाई को व्हाट्सएप के जरिए धमकी मिल रही है, और प्रशासन मुख दर्शक बनी बैठी हुई है। जबकि, पीड़िता के द्वारा पुलिस प्रशासन को आवेदन भी दिया गया, फिर भी पुलिस कोई एक्शन नहीं लिया, अंत में व्यवसाय ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो बनाकर अपनी आपबीती साझा की।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें व्यवसाय अपनी आपबीती बता रहे हैं, वो वायरल वीडियो में पीपी ज्वेलर्स के मालिक प्रमोद पोद्दार की है। वीडियो के माध्यम से वो कह रहे हैं कि “सोशल मीडिया के माध्यम से हमें रोज रोज धमकियां मिल रही है, जिसमें अज्ञात बदमाशों के द्वारा 15 लाख कैश देने की बात कर रहे हैं, वह यह भी कह रहे है, की अगर रुपया नहीं दोगे तो हम तुम्हें गोली मार देंगे”।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीड़ित व्यवसायी प्रमोद पोद्दार एसपी और डीएसपी के आश्वासन की वजह से मीडिया के सामने नहीं आ रहे थे, लेकिन मामला दर्ज करवाने के बावजूद भी अज्ञात बदमाशों के द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही थी, व्यवसायी को 31 दिसंबर की रात से व्हाट्सएप पर मैसेज और व्हाट्सएप कॉलिंग जरिए 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही है, 1 जनवरी को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

वीडियो के माध्यम से व्यवसाय प्रमोद पोद्दार कह रहे है की “बिहार में सिर्फ दारू ही खोजा जाएगा कि पब्लिक को भी बचाया जाएगा, सरकार को कमाई का 30% टैक्स देते हैं बावजूद भी इस प्रकार की धमकियां मिल रही है”, सीएम नीतीश को घेरते हुए कह रहे है, की “साल का 35 लाख टैक्स देता हूं, कहां सोए हुए हैं, सिर्फ दारू वाले को खोजिएगा रंगवाज को नहीं खोजिएगा” आगे वो कह रहे है, की “मैं 2 दिन के अंदर बिहार छोड़ने के लिए तैयार हूं, हमको शौक नहीं है कि हम बिहार में रहे हैं, जंगलराज बना कर छोड़ दिए हैं”

वही इस संबंध में मंगलवार को व्यवसायी संघ एसपी से मिलकर पीड़ित व्यवसायी को सुरक्षा देने और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है, एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है।पटना में भी छापेमारी की गई है।जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा