बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर पंचायत अंतर्गत कमलपुर बांध स्थित महाकाल धाम मंदिर में बुधवार की रात असामाजिक तत्वों ने पंचमुखी हनुमान, शनिदेव और काल भैरव की तीन मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना को लेकर मंदिर से जुड़े महंथ रामप्रिय दास ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। शुक्रवार को एसडीओ सन्नी कुमार सौरव, एसडीपीओ कुंदन कुमार और बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने मंदिर स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एसडीओ ने कहा कि प्रशासन पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रहा है।
उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन कर 10 दिनों के भीतर नई प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा और स्थापना की जाएगी। एसडीओ ने कहा कि इस कार्य में प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।