Begusarai News : बेगूसराय में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। घटना बखरी थाना क्षेत्र की है। जहां तेज रफ्तार एक अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क किनारे टहल रहे एक पिता और उसकी 2 मासूम बेटियों को कुचल दिया। हादसे में 8 साल की बच्ची अन्नू कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता संजय सहनी और 6 वर्षीय राधिका कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुबह की सैर बन गई काल
यह हादसा सोमवार तड़के करीब 5 बजे बखरी-मंझौल मुख्य मार्ग पर गंगरहौ चौक के समीप हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, संजय सहनी रोज की तरह अपनी बेटियों के साथ टहलने निकले थे और घर लौट रहे थे। तभी मंझौल की ओर से आ रही एक बोलेरो वाहन, जो काफी तेज रफ्तार में थी, अचानक असंतुलित हो गई। बोलेरो सामने से आ रहे एक ट्रक से टकराने से बचने के लिए मुड़ी और इसी दौरान सड़क किनारे चल रहे तीनों को रौंदते हुए निकल गई।
एक मासूम की मौके पर मौत, दो गंभीर
हादसा इतना भीषण था कि 8 वर्षीय अन्नू कुमारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं संजय सहनी और उनकी छोटी बेटी राधिका बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही बखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।


