Begusarai News : जिले के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में पुलिस छापेमारी को लेकर सियासी बवाल खड़ा हो गया है। महागठबंधन समर्थित आरजेडी प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजकर मटिहानी थाने की पुलिस पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
बोगो सिंह का कहना है कि सत्ताधारी दल के विधायक के इशारे पर पुलिस ने उनके समर्थकों को फंसाने के लिए चकबल्ली दियारा गांव में अवैध छापेमारी की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके कार्यकर्ता झंडू राय के हाथ में जबरन पिस्तौल और कारतूस थमाकर फोटो खिंचवाई, ताकि झूठा मामला दर्ज किया जा सके।
आरजेडी प्रत्याशी ने यह भी कहा कि छापेमारी के दौरान झंडू राय की पत्नी और बेटी के साथ बदसलूकी व मारपीट की गई। जब झंडू राय की बेटी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो पुलिस ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। साथ ही, झंडू राय की पत्नी के पास रखे आठ तोला सोना और 20–25 हजार रुपये भी पुलिस कर्मियों ने लूट लिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महिला पुलिसकर्मी की गैरमौजूदगी में छापेमारी के दौरान महिलाओं के साथ अभद्रता की गई।
पुलिस का पक्ष : मटिहानी थाना पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि चकबल्ली दियारा निवासी रामाकांत राय के पुत्र शंभु राय और झंडू राय घर में हथियार छिपाकर रखे हैं और लोगों को धमकाते हैं। सूचना के आधार पर एफएसटी और सशस्त्र बलों के साथ पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान झंडू राय को एक देसी कट्टा और 11 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि तलाशी में घर से नौ सूती साड़ियाँ, प्रिंटेड स्टीकर, और 10,200 रुपये नकद भी बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि पूरी कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई थी। अब यह मामला चुनावी माहौल में राजनीतिक रंग ले चुका है। आरजेडी प्रत्याशी ने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है, जबकि पुलिस अपने कदम को कानूनी कार्रवाई बता रही है।

