Begusarai News : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बेगूसराय की 7 सीटों पर मतदान जारी है। कुल 73 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसी बीच मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने मतदान प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मतदान किया, लेकिन मतदान केंद्रों पर स्थिति ठीक नहीं है। बोगो सिंह ने आरोप लगाया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर उनके कार्यकर्ताओं को रातभर परेशान किया गया।
उन्होंने बताया कि केशावे गांव के बूथ नंबर-25 पर मात्र 10 फीट के छोटे से कमरे में मतदान कराया जा रहा है। उनका दावा है कि पीठासीन अधिकारी, ईवीएम मशीन और तीन अन्य कर्मचारी एक ही जगह पर बैठे हैं, जो निर्वाचन गाइडलाइन के खिलाफ है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने डीसीएलआर अभिषेक राज से बातचीत की, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। शिकायत लिखित में देने की मांग करने पर भी संबंधित अधिकारी लिखित जवाब देने से बचते हुए मौके से चले गए। बोगो सिंह ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने और कार्रवाई की मांग की है।

