Body of petrol pump owner found in Budhi Gandak in Begusarai

बेगूसराय : बूढ़ी गंडक में मिला पेट्रोल पंप मालिक का शव, इलाके में सनसनी..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय से एक बड़ी खबर सामने आई है। बूढ़ी गंडक नदी में पेट्रोल पंप मालिक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा फ्यूल सेंटर के मालिक 55 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ़ पिंटू सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक राकेश गुरुवार शाम बकाया पैसा वसूली के लिए निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार की सुबह बूढ़ी गंडक नदी में मछुआरों ने इसफा पुल के पास जाल में फंसी लाश देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही नावकोठी थानाध्यक्ष राजीव रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत राकेश को नदी में धकेला गया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला डूबने से मौत का लग रहा है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह साफ हो पाएगी।

इलाके में ‘बड़का माथा’ नाम से चर्चित और लोकप्रिय राकेश कुमार न केवल व्यवसायी थे बल्कि समाजसेवा से भी जुड़े रहे। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और उनके आवास पर दर्शनार्थ लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now