मंझौल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महादलितों को कराया भोजन, बाबासाहब के सत्कर्मों पर चलने का संकल्प

मंझौल : संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन दर्शन देश वासियों के लिए रॉल मॉडल है.आधुनिक भारत के निर्माण में उनके अपूर्व योगदान को नकारा नहीं जा सकता है.उक्त बातें भाजपा मंडल अध्यक्ष सह समाजिक कार्यकर्ता मनोज भारती ने अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में महादलित परिवारों के बीच भोजन कराने के दौरान मुशहरी टोला मंझौल मे मीडिया को संबोधित करते हुए कही. उन्होने कहा समाज में फैले रूढ़िवादिता को समाप्त कर नए भारत के निर्माण करने वाले महान विभूतियों मे बाबा साहेब का योगदान सबसे अग्रणी है. इनका शुमार भारतीय पुरूषोत्तमों मे शामिल महात्मा बुद्ध एवं महात्मा गांधी जैसे हस्तियों मे किया जाता है. जिन्होंने भारतीय समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाकर लोगों के जीवन को सुखमय एवं सुंदर बनाने के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया. वे समाज की अच्छाई के लिए,समाज में समरसता और शांति-स्थापना के लिए अनेकों कार्य किये.ये सबके तथा संपूर्ण समाज के थे.

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम,भारतीय समाज के पुनर्निर्माण तथा भारत में समरस समाज की स्थापना के साथ साथ स्वतंत्र भारत के संविधान -निर्माण में उनके अभूतपूर्व योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.उनके सत्कर्मों वाले रास्ते का अनुसरण करना चाहिए.न कि सिर्फ उनके नाम को रटते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग के विपरीत चलना चाहिए.इस दौरान लगभग दो सौ महादलित परिवारों को लॉकडाउन के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए भोजन कराया गया.इससे पूर्व पार्टी के झंडे को फहराकर उसके नीचे बाबा साहेब के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल महामंत्री उमेश जायसवाल,जिला कार्यसमिति रामप्रवेश साहनी,वरिष्ठ भाजपा नेता शालिग्राम सिंह,शक्ति केंद्र मंझौल के प्रमुख जयजयरम चौधरी,अनुसूचित जनजाति जिला मंत्री ओमप्रकाश राम,रंजय सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा.

Glocal-Hospital-Ads-Begusarai