कोरोना से लड़ाई: बिहार के सभी सरकारी विभागों में कल से कामकाज शुरू

डेस्क : कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉक डाउन लागू है और यही वजह है कि सारे काम धंधा बंद हो गए हैं लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और वायरस फैलने का खतरा भी कम हो। लेकिन 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि 20 अप्रैल से कुछ जगहों पर कामकाज शुरू हो सकती है जहां पर इस कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो और यही वजह है कि अब कई जगह कार्य शुरू होने की संभावना नजर आ रही है।

पटना में भवन निर्माण विभाग ने 21 अप्रैल से कई निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी कर ली है विभाग का कहना है कि इससे कई मजदूरों को काम मिलेगा। बिस्कोमान भवन भी 20 अप्रैल से खुल जाएगा और यहां से खाद की बिक्री भी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा भी सरकारी कार्यालय खुल जाएंगे यहां सभी कर्मचारी मास्क पहनकर ही काम करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा।

सभी विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी और उसके ऊपर के अधिकारी कार्य दिवस में कार्यालय जाएंगे सभी शाखाओं में 33% सहायक, उच्च वर्गीय लिपिक कंप्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय परिचारी ही 1 दिन में आएंगे। इसके साथ ही जन वितरण प्रणाली के तहत लोगों को नियमित रूप से अनाज मिले यह भी सुनिश्चित करें. गड़बड़ी करने वाले डीलरों पर करवाई करें और उनका लाइसेंस रद्द करें. बिहार में 9 दिनों में कोरोना मरीजो की संख्या दुगनी हो गई है पहले यह संख्या 42 थी अब 87 हो गई है।

20 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे 3000 उद्योग राज्य में 20 अप्रैल से शुरू होने वाले औद्योगिक इकाइयों के लिए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक पास जारी करेंगे.उद्योग विभाग में संयुक्त निदेशक रमेश कुमार ठाकुर को पटना का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. वह पटना जिला और बियाड़ा के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इकाइयों को पास दिलाना सुनिश्चित करेंगे। राज्य के इंडस्ट्रियल एरिया में करीब 2000 इकाइयां शुरू हो जाएगी इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में फूड प्रोसेसिंग, दवा उपकरण निर्माण, जुट व पेपर इंडस्ट्रीज, आईटी हार्डवेयर, पैकेजिंग इंडस्ट्री और अन्य प्रोसेसिंग यूनिट शुरू हो जाएगी इनकी संख्या राज्य में करीब एक हजार है। 20 अप्रैल में से लॉक डाउन में कुछ छूट दी जा रही है लेकिन सोशल डिस्ट्रेसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग की निगरानी के लिए शहर में 10 ड्रोन कैमरे भी स्थापित किए गए है।

Glocal-Hospital-Ads-Begusarai