बड़ी खबर : बिहारशरीफ के डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि, बिहार के डॉक्टर में कोरोना का पहला मामला

डेस्क : बिहार में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो कि वाकई मे एक चिंता का विषय बना हुआ है। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहारशरीफ से आ रही है जहां किसी डॉक्टर को कोरोना होने का मामला सामने आया है। बिहार में किसी डॉक्टर को कोरोना होने का यह पहला मामला है। दरअसल, बिहारशरीफ में 55 साल के डॉक्टर को वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है यह डॉक्टर दुबई से आए किसी शख्स के संपर्क में आए थे।

इस मामले की पुष्टि सिविल सर्जन ने दी है इसके साथ ही अब बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है। वही कल पटना के खाजपुरा इलाके में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी उसके बाद से पटना के खाजपूरा इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, लोगों को अपने घर में ही रहने को कहा गया है साथ ही जो लोग लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करेंगे उन पर सख्त कार्रवाई की भी की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि आप इस लॉक डाउन का पालन करें और वायरस को बढ़ने से रोके।

Glocal-Hospital-Ads-Begusarai