Bihar Weather Update : बिहार में लगातार ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है. लगातार कोहरा छाया रह रहा है जिससे विजिबिलिटी भी कम हो गई है. अगले 4-5 दिनों तक घना कोहरा छाया रहने की उम्मीद है. विजिबिलिटी भी 150 से 200 के आसपास बनी रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो बेगूसराय, आरा, पटना, बक्सर समते कई जिलों में ऐसे ही हालात रहने की संभावना है. बेगूसराय और पटना में एक्यूआई लेवल भी लगातार खराब रह रही है. बीते 24 घंटे में बिहार में अलग-अलग जिलों में तापमान में 0.5 से 1.5 डिग्री तक का उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है.
बेगूसराय में रहेगा घना कोहरा
बेगूसराय समेत कई जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. जिले में विजिबिलिटी भी 200 मीटर के आसपास बनी रहेगी. जिले में कोहरे की वजह से कई ट्रेने लगातार लेट हो रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड लगातार बढ़ेगी. दिन में हल्की धूप हो सकती है. लोगों को सुबह-शाम ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए. बुजुर्गों और बच्चों को विशेष ध्यान रखना चाहिए.
15 दिसंबर को पूरे बिहार में न्यूनतम तापमान 8 से 13 डिग्री के बीच दर्ज हुआ और अधिकतम 24 से 27 डिग्री. राज्य के 6 जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया जिसमें बेगूसराय शामिल रहा. ठंडी पछुआ की वजह से दिन में भी सर्दी का असर रहता है जिससे धूप निकलने से भी ठिठुरन कम नहीं होती है.
दिसंबर के आखिरी महीने में होगी कड़ाके की ठंड
दिसंबर के आखिरी सप्ताह में मौसम और तीखा यू-टर्न ले सकता है, जिससे ठंड अपने चरम पर पहुंच जाएगी. खासतौर पर इसका असर उत्तर और मध्य बिहार पर सबसे अधिक दिखने की संभावना है. बता दें कि 17 दिसंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार में और स्पष्ट रुप से दिखाई देगा. इस वजह के 24 दिसंबर तक शीतलहर और कोल्ड डे जैसे हालात बन सकते हैं.


