बिहार सरकार ने वर्षों से अनुपस्थित आधा दर्जन डॉक्टर को किया गया बर्खास्त, बेगूसराय के भी शामिल

न्यूज डेस्क : सालों से अनुपस्थित रहने बाले चिकित्सकों को बिहार सरकार ने बर्खास्त करने का फैसला ले लिया है. नीतीश सरकार ने आदेश जारी करते हुए जिले के विभिन्न डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया है. इस कार्रवाई में वैसे डॉक्टरों को बर्खास्त किया गया है, जो डॉक्टर पांच से लेकर 18 सालों से लगातार अनुपस्थित हैं. उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.

इस सूची में कुल 6 डॉक्टर है. इनमें बेगूसराय के बलिया में कार्यरत डॉ. ज्योति, शेखपुरा के डॉ. मोशब्बिर हयात असकरी, लखीसराय के हलसी के डॉ. रामचंद्र प्रसाद, रोहतास की डॉ. इंदू ज्योति, गोपालगंज के फुलवरिया की डॉ. संगीता पंकज तथा बेगूसराय के साहेबपुर कमाल में कार्यरत डॉ. सुनील पाठक शामिल हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।