जब किसी ने नहीं छुआ लावारिस भिखारी का शव तो लेडी इंस्पेक्टर ने 2 KM पैदल कंधे पर उठा कर खुद किया अंतिम संस्कार

डेस्क : जैसे ही हम पुलिस वालो का नाम सुनते हैं तो हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लोग थोड़ा दूरी बनाने लगते हैं और ना जाने अलग अलग तरह के विचार लोगो को घर करके बैठ जातें हैं। लेकिन, हर जगह यह बात देखने को नहीं मिलती क्यूंकि आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के कासीबुग्गा पुलिस स्टेशन की महिला सब इंस्पेक्टर यहाँ कड़ा रुख नहीं अपना रही हैं। इस महिला पुलिस की नरमी को देखकर हमारी सारी धारणा टूट जाती है।

इंटरनेट पर महिला सब इंस्पेक्टर सीरीशा की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह एक अनजान व्यक्ति के शव को उठाती नजर आ रही है। इस अनजान व्यक्ति के शव को उठाकर उन्होंने 2 किलोमीटर तक यात्रा की और फिर विधिवत अंतिम संस्कार भी किया। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में उनको एक लावारिश लाश मिली थी। पूछताछ में मालूम नहीं हुआ की यह लाश कहाँ से आई है और परिवार वाले कौन है। जांच पड़ताल करने पर पता लगा की यह एक भिखारी की लाश थी जिसने ठण्ड और भुखमरी के कारण दम तोड़ दिया।

भिखारी की लाश काफी समय से खेत में पडी रही और कोई उसे उठाने या ले जाने नहीं आया। जैसे ही यह खबर पुलिस वालो को मिली तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए महिला सब इंस्पेक्टर को भेजा जिन्होंने , भिखारी की लाश का अंतिम संस्कार किया। इलाके में मौजूद कासीबुग्गा पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सिरिशा ने स्थानीय लोगो से मदद मांगी लेकिन कोई भी आगे नहीं आया। इसके बाद महिला पुलिस ने खुद ही शव को कंधा देने का मन बनाया और कंधा दिया। सिरीशा 2017 के बैच की सब इंस्पेक्टर हैं, जिनको लोग सलाम कर रहे हैं।