Begusarai News : बेगूसराय में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। गढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा बाजार स्थित रामानंद प्रसाद ज्वेलर्स में चोरों ने पीछे की लाइट विंडो तोड़कर दुकान में घुसपैठ की और करीब 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। यह घटना उस वक्त हुई जब दुकान के आसपास कांवरियों के लिए सेवा शिविर लगा था और पूरे इलाके में चहल-पहल बनी हुई थी।
दुकानदार के अनुसार, चोर करीब 30 किलोग्राम चांदी, साढ़े चार किलोग्राम सोना और करीब 15 लाख रुपये मूल्य के बंधक रखे गहने उठा ले गए। चोरी की खबर से बाजार क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। हैरत की बात यह है कि जिस वक्त चोरी हुई, उसी दौरान पास में शिविर में काफी संख्या में कांवरिया जाग रहे थे, फिर भी किसी को भनक तक नहीं लगी।
इससे पहले 13 फरवरी 2023 की रात को भी इसी दुकान में चोरी हो चुकी है। तब चोरों ने पीछे की दीवार तोड़कर 400 ग्राम सोना, 25 से 30 किलोग्राम चांदी और 10 हजार रुपये नकद चुरा लिए थे। लगातार दूसरी बार इसी दुकान को निशाना बनाए जाने से स्थानीय लोग और कारोबारी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
सूचना मिलने पर गढ़पुरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। फिलहाल वारदात से इलाके के व्यापारियों में भय और असुरक्षा का माहौल है।