Begusarai Dr. Bharat Bhushan : बेगूसराय के लाल ने अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन किया है। शहर के सुहृद नगर निवासी और सेंट पॉल स्कूल (1995–2005) के पूर्व छात्र डॉ. भरत भूषण को अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में लगातार पाँचवीं बार (2021 से 2025) शामिल किया गया है।
यह सम्मान उन्हें कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में किए गए उनके शोध कार्यों के लिए मिला है। माना जा रहा है कि बेगूसराय से वह इकलौते शख्स हैं, जिन्हें लगातार पाँच वर्षों तक यह वैश्विक उपलब्धि हासिल हुई है।
वर्तमान में डॉ. भूषण शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। हाल ही में द इंडियन एक्सप्रेस ने भी इस अंतरराष्ट्रीय सूची में शामिल शीर्ष 500 भारतीय वैज्ञानिकों की रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें डॉ. भूषण का नाम गर्व से दर्ज हुआ।
डॉ. भूषण ने अपनी पढ़ाई बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा से पूरी की है — जहाँ उन्होंने 2012 में B-Tech (CSE), 2015 में M-Tech (Information Security) और 2021 में PhD (CSE) की डिग्री हासिल की। खास बात यह है कि तीनों ही डिग्रियाँ उन्होंने डिस्टिंक्शन के साथ पूरी कीं।
“अगर मेरा यह सम्मान मेरे गृह जिले बेगूसराय के लोग साझा करते हैं, तो यह मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। मैं चाहता हूँ कि मेरे काम से यहाँ के युवा प्रेरित हों और विज्ञान-तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़ें।” -डॉ. भरत भूषण