Shiksha Kumari of Begusarai

बेगूसराय की बेटी को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार, स्काउट्स एवं गाइड्स में हासिल की उपलब्धि

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Shiksha Kumari of Begusarai : बेगूसराय एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है। बीहट गुरदासपुर टोला निवासी शिक्षा कुमारी को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि से न केवल जिला, बल्कि पूरा बिहार गौरवान्वित हुआ है।

शिक्षा कुमारी का सफर विद्यालय की बुलबुल यूनिट से शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने कोमल पंख, रजत पंख, स्वर्ण पंख और हीरक पंख अर्जित किए। छठी कक्षा से गाइड्स विभाग में प्रवेश करने के बाद उन्होंने प्रथम, द्वितीय और तृतीय सोपान पार किए तथा राज्य पुरस्कार भी प्राप्त किया।

लगातार मेहनत और लगन से आगे बढ़ते हुए शिक्षा कुमारी ने राष्ट्रपति पुरस्कार हासिल करने का संकल्प लिया और उसे पूरा कर दिखाया। 28 अगस्त से 1 सितंबर तक उन्होंने हरियाणा के पलवल स्थित एनवाइसी गढ़पुरी में आयोजित राष्ट्रपति स्काउट्स एवं गाइड्स रोवर-रेंजर्स रैली में हिस्सा लिया। इसके बाद नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया।

इस सम्मान के साथ शिक्षा कुमारी ने यह साबित कर दिया कि समर्पण और संकल्प के बल पर गांव की बेटियां भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर सकती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now