Begusarai Youth Job in Israel : विदेश में नौकरी की चाह रखने वाले बेगूसराय के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार राज्य समुद्रपार नियोजन ब्यूरो, पटना के निर्देश पर इजरायल में “होम बेस्ड केयरगिवर” के 5000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 5 अगस्त तक बेगूसराय जिला नियोजन कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों के लिए पुरुष-महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उनका न्यूनतम वजन 45 किलोग्राम होना आवश्यक है। शैक्षणिक योग्यता के तौर पर कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही 200 घंटे का केयरगिवर कोर्स या GNM/ANM/Nursing डिप्लोमा आवश्यक है। बुनियादी अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य शर्त है।
कार्य, वेतन और सुविधाएं
चयनित अभ्यर्थियों को इजरायल में बीमार या दिव्यांग व्यक्ति की देखभाल करनी होगी। इसमें दैनिक क्रियाकलापों में सहायता देना जैसे—खाना बनाना, सफाई करना, दवा देना, कपड़े धोना, रोगी को उठाना-बिठाना, भावनात्मक सहारा देना और अन्य जरूरी जरूरतों की पूर्ति शामिल है। इन पदों के लिए प्रति माह ₹1,61,586 तक का वेतन निर्धारित किया गया है, जो डॉलर (USD) और न्यू शेकेल (NIS) की विनिमय दर के अनुसार बदल सकता है। इसके अतिरिक्त नियोक्ता की ओर से आवास, भोजन और मेडिकल बीमा जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
काम और आवेदन की प्रक्रिया
चयनित अभ्यर्थियों को सप्ताह में 6 दिन और लगभग 42–45 घंटे काम करना होगा। अवकाश और छुट्टियां इजरायल सरकार और नियोजन एजेंसी के नियमानुसार मिलेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी 5 अगस्त 2025 तक अपने दस्तावेजों के साथ बेगूसराय जिला नियोजन कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।