Begusarai News : राजगीर में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे हीरो एशिया कप–2025 पुरुष हॉकी टूर्नामेंट को लेकर पूरे बिहार में उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी बुधवार को बेगूसराय पहुंची, जहां खेल प्रेमियों और छात्रों ने इसका भव्य स्वागत किया।

गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में डीएम तुषार सिंगला और एसपी मनीष कुमार ने ट्रॉफी को सम्मानपूर्वक मंच पर स्थापित किया। इस दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, खेल विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। मौके पर “पास द बॉल” समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें डीएम और एसपी ने प्रतीकात्मक हॉकी खेलकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इसके साथ ही रंग-बिरंगे गुब्बारे भी उड़ाए गए।

डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि यह बिहार के लिए गौरव का क्षण है कि पहली बार राज्य को पुरुष एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा– हमारी इच्छा है कि यह ट्रॉफी भारत ही जीते और देश में ही रहे।

आगे उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में केंद्र और राज्य सरकार खेलों के विकास पर विशेष जोर दे रही है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ जैसी योजनाएं लागू की गई हैं। साथ ही ग्रामीण स्तर पर भी खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। गौरतलब है कि हीरो एशिया कप–2025 में चीन, जापान और ताइवान समेत कुल आठ देशों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर में होगा।