बेगूसराय। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर स्थित बज्रगृह (Strong Room) की सुरक्षा व्यवस्था और सख़्त कर दी गई है। यहाँ जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों की Polled EVMs सुरक्षित रूप से संरक्षित हैं।
EVMs की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने 24×7 निगरानी की व्यवस्था लागू की है। बज्रगृह परिसर में अर्द्धसैनिक बल, बिहार पुलिस और जिला पुलिस बल के जवान तैनात हैं, जो तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाकर मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं।
डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर रोजाना सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। निर्वाची पदाधिकारी प्रतिदिन दो बार स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा, CCTV मॉनिटरिंग, प्रवेश नियंत्रण प्रणाली और अभ्यर्थियों के एजेंटों की उपस्थिति की समीक्षा करते हैं।
रात्रि सुरक्षा को विशेष रूप से मजबूत किया गया है। परिसर में अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था, संपूर्ण CCTV कवरेज और वरीय पदाधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि मतगणना दिवस तक सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


