Begusarai News

बेगूसराय : गंगा घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, दिए सौंदर्यीकरण और सुविधाओं के निर्देश…

Begusarai News : बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला ने बुधवार को मटिहानी प्रखंड के बलहपुर-2 पंचायत स्थित नयागांव घाट एवं खोरमपुर पंचायत के खोरमपुर घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई अहम निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

घाटों पर मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

डीएम तुषार सिंगला ने दोनों घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई विकास कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होंने घाट पर सीढ़ियों के निर्माण, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था और महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की सुविधा सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही हाई मास्ट लाइट, घाट के आसपास पार्किंग की व्यवस्था और शवदाह गृह के निर्माण के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए। उन्होंने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को इन योजनाओं को पंचायत समिति एवं 15वीं वित्त आयोग की योजनाओं के तहत समाविष्ट करते हुए शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

सड़क और सुरक्षा पर विशेष ध्यान

डीएम ने घाटों तक पहुंचने वाले सड़कों की स्थिति को सुधारने के लिए पेभर ब्लॉक लगाने का निर्देश दिया, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई परेशानी न हो। गंगा स्नान के दौरान संभावित दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए घाटों पर खतरनाक स्थलों को चिन्हित करने और वहां चेतावनी चिन्ह लगाने की भी बात कही गई, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

विद्यालय के खेल मैदान और भवन सौंदर्यीकरण का भी निरीक्षण

घाटों के निरीक्षण के बाद डीएम तुषार सिंगला ने रामधारी सिंह राजकीयकृत मध्य विद्यालय, छितरौर में निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त विद्यालय भवनों के रंग-रोगन एवं सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र कराने के लिए भी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now