Begusarai News : बेगूसराय में अनधिकृत वाई-फाई तारों पर प्रशासन सख्त, डीएम ने दिए हटाने के निर्देश..

सुमन सौरब
1 Min Read

Begusarai News : बेगूसराय शहर में अनधिकृत रूप से लगाए गए निजी टेलीकॉम कंपनियों के वाई-फाई तारों पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला (D.M Tushar Singla) ने जिओ फाइबर, एयरटेल एवं रेलटेल कंपनियों के एरिया मैनेजर को पत्र जारी कर इन तारों को अविलंब हटाने का निर्देश दिया है।

बता दे की शहर में जगह-जगह बिजली के खंभों, सरकारी भवनों, निजी मकानों और अन्य स्थानों पर लटकते अव्यवस्थित तारों के कारण न केवल सौंदर्यीकरण प्रभावित हो रहा है, बल्कि इससे सुरक्षा को भी गंभीर खतरा बना हुआ है। अनधिकृत तारों के कारण अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

समय पर तार न हटाने पर होगी कार्रवाई

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने स्पष्ट किया है कि यदि कंपनियां निर्धारित समय के भीतर अपने तारों को नहीं हटाती हैं, तो अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय सदर एवं नगर निगम आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।